होटल इंद्रलोक को बनाया कोविड सेंटर, 1500 रुपए प्रति रूम व 450 रुपए का होगा खाना
देहरादून। कोरोना संक्रमित लोगों के लिए राजपुर रोड स्थित होटल इंद्रलोक को कोविड़ सेंटर बनाया गया है। होटल में एक कमरे का किराया 1500 रुपए होगा। जबकि, एक दिन का खाना 450 रुपए भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के तहत चिन्हित व्यक्तियों को चिकित्सक पर्यवेक्षण के लिए 41 कमरों की क्षमता वाले होटल इन्द्रलोक को प्रशासन ने अधिग्रहित किया है। इसे कोविड केयर सेन्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त
श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के तहत चन्द्रेश्वर नगर की न्यू त्रिवेणी कालोनी के गली नम्बर-01 और तहसील विकासनगर स्थित वार्ड नम्बर-10 शिवपुरी विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए थे। इसलिए दोनों क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन तक एक्टिव सर्विलांस किया गया, इन 14 दिनों में उक्त क्षेत्रों में किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।