प्राइवेट हॉस्पिटल रोज देंगे कोरोना मरीजों की अपडेट, डीएम ने की बात
देहरादून। कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे प्राइवेट हॉस्पिटल्स को रोज मरीजों की अपडेट जिला प्रशासन को देनी होगी। साथ ही फैसिलिटी एप पर भी जानकारी अपलोड करनी होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल्स प्रबंधन को निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरण को ध्यान में रखते हुए संक्रमण की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, एम्स ऋषिकेश, सीएमआई, सिनर्जी, मैक्स आदि हॉस्पिटल्स के साथ वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से बैठक की।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स से कोरोना संक्रमण के उपचार से सम्बंधित बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर व इलाज से संबंधित जानकारी ली। साथ ही हॉस्पिटल्स को कोविड-19 से संबंधित उपचार की क्षमता बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने एम्स ऋषिकेश को फेसिलिटी एप में आइसोलेट किये जाने वाले अस्पताल कर्मचारियों का विवरण भी नियमित रूप से अंकित करने को कहा है। बैठक में सीडीओ नितिका खण्डेलवाल, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, अरविन्द पाण्डेय, जीसी गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनुज डिमरी, एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश, सीएमआई, मैक्स, सिनर्जी आदि के चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
हॉस्पिटल्स ने डीएम को दिया आश्वासन
प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने डीएम को आश्वस्त किया कि वह नियमित रूप से जिला सर्विलांस अधिकारी से नियमित सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। फेसिलिटेटर एप में नियमित जानकारी अपलोड की जाएगी। साथ ही बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की सुविधाएं बढ़ाने पर भी सहमति जताई।