फूटा रोड में भी फूटा कोरोना का गुस्सा, प्रशासन ने किया सील
देहरादून। विकासनगर तहसील की फूटा रोड में भी कोरोना का गुस्सा फूट पड़ा। लिहाजा जिला प्रशासन ने फूटा रोड को सील कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर-8, 28-फूटा रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इसलिए जनहित में सुरक्षा के उपाय करते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-8, 28-फूटा रोड का यह हिस्सा पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इसके पूरब में 14 फूटा रोड तक, पश्चिम में 28 फूटा रोड तक, उत्तर में पंडित देवदत्त मार्ग तक और दक्षिण में बद्री-सेलर वाली सड़क तक का हिस्सा शामिल है। इस क्षेत्र में कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। सरकारी मोबाइल दुकान से सामान लेने के लिए परिवार के एक व्यक्ति को खरीददारी की छूट मिलेगी। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।