कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आशारोड़ी चैक पोस्ट से वापस दिल्ली भेजा
-प्रशासन के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 192 लोगों का कराया एंटीजन टेस्ट, चार निकले पॉजिटिव
देहरादून (dehradun): दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर ने उत्तराखंड की भी परेशानी बढ़ा दी है। अनलॉक और बेरोकटोक आवाजाही से एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट (administration alert) हो गया है। दिल्ली (Delhi) से उत्तराखंड आने वालों की अब कोविड-19 जांच की जा रही है। गुरुवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट (asharodi check post) पर 192 एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव (riport corona positive) आई है। दिल्ली से आए इन लोगों को वापस लौटा दिया गया है।
जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव (DM Ashish Kumar Shrivastava) के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम अरविंद पांडे कलक्ट्रेट कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के साथ आशारोड़ी चैक पोस्ट पर पहुंचे। टीम ने बाहरी जिलों और अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की औचक जांच की। टीम का फोकस खासतौर पर दिल्ली से आने वाले लोगों पर रहा।
आशारोड़ी के अलावा अन्य पर सीमाओं में भी जांच पर विचार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप डिमरी ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए। सीमा चैक पोस्ट पर जांच शुरू की गई है। आशारोड़ी के बाद अन्य बॉर्डर पर भी जांच करने पर विचार किया जा रहा है। गुरुवार को जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए वह देहरादून के नहीं थे।
वीकेंड पर दिल्ली से होती है ज्यादा आवाजाही
गौरतलब है कि उत्तराखंड से बड़ी तादाद में लोग दिल्ली-एनसीआर में नौकरी करते हैं। ऐसे में अक्सर वीकेंड पर दिल्ली से काफी आवाजाही होती है। त्योहारी सीजन की वजह से भी हाल के दिनों में आवाजाही बढ़ी है।ऐसे में वहां मामले बढ़ने से सरकारी मशीनरी भी अलर्ट हो गई है।