डीएवी में बीएससी पीसीएम की कटऑफ 82.60 प्रतिशत, मेरिट लिस्ट जारी, एडमिशन 15 सितम्बर से
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था, उनकी पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई है। कालेज में बीएससी पीसीएम की सामान्य वर्ग की कटऑफ 82.60 तक गई है।कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के लिए सामान्य-71.60%, ओबीसी -62.40%, एससी 57.80%, एसटी -64.80% कट ऑफ है। इससे कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह बीएससी प्रथम पीसीएम 82.60% सामान्य, ओबीसी 76.40%, एससी 63.60%, एसटी 75.60% और बीएससी पीएमएस 71.40% सामान्य, ओबीसी 63.60%, एस सी 44%, एसटी 57.80% कट ऑफ है। जबकि, बीएससी सीबीजेड 76.60% सामान्य, ओबीसी 68.80%, एससी 62.40%, एसटी 63% से कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 72.60% सामान्य, ओबीसी 57%, एस सी 46.40%, एसटी 55.80% कट ऑफ है। इससे कम पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
एडमिशन 15 सितंबर से
कॉलेज के ऑनलाइन एडमिशन समिति के संयोजक डॉ एसके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन 15 सितम्बर से होंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के जो छात्र छात्राएं मेरिट लिस्ट में आए हैं, उन्हें एडमिशन दिया जाएगा।