डीएवी पीजी कॉलेज: दूसरी लिस्ट में 78 प्रतिशत से कम पर नहीं होगा एडमिशन
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। दूसरी लिस्ट में भी बीएससी में सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को 78 प्रतिशत से कम पर एडमिशन नहीं मिल पाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। मेरिट लिस्ट डीएवी पीजी कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
मेरिट लिस्ट के अनुसार बीए प्रथम वर्ष के लिए सामान्य सीट पर 66.60, ओबीसी 60, एससी 54.60 और एसटी वर्ग के लिए कट ऑफ 63.20 प्रतिशत है। बीएससी पीसीएम प्रथमवर्ष में सामान्य वर्ग के लिए 78.80 प्रतिशत, ओबीसी 74.40, एससी 57.60 और एसटी के लिए 73.80 प्रतिशत कट ऑफ है। बीएससी पीएमएस में सामान्य के लिए 64.20 प्रतिशत, ओबीसी 58.20, एसटी 50.80, बीएससी सीबीजेड में सामान्य वर्ग के लिए 70 प्रतिशत सामान्य, ओबीसी 65.80, एस सी 56.80, व एसटी के लिए कटऑफ 60 प्रतिशत है। वहीं, बीकॉम प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग के लिए 69.80 प्रतिशत, ओबीसी 52.60, एस सी 40 और एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं को 47.80 प्रतिशत से कम पर एडमिशन नहीं मिलेगा। डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया की एडमिशन ऑनलाइन ही होंगे।