सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया संवाद
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में एडमिशन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के ‘प्रदेश प्रवेशोत्सव’ के कार्यक्रम तहत जन प्रतिनिधियों सीधा संवाद किया। पाण्डेय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में आये व्यवधान व अपूर्णता दूर करने के लिए सरकार मिशन कोशिश कार्यक्रम व ब्रिज कोर्स करवा रही है, इससे बच्चों को निश्चित ही लाभ होगा।
शिक्षा विभाग की ओर से एक से 15 सितम्बर चलाए जा रहे ‘प्रदेश प्रवेशोत्सव’ के तहत उत्कृष्ट सुझाव के लिए आज केन्द्रीय स्टूडियो नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून के वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से संवाद करने के लिए ऑनलाइन (हम सबका प्रयास, शिक्षा का विकास) कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिरकत की।
कार्यक्रम में के दौरान शिक्षा मंत्रीअरविंद पांडेय ने प्रदेश के प्रदेशभर में स्थापित वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से जन प्रतिनिधियों से बात की। इसमें विधायक रानीखेत करन मेहरा, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, माननीय देवप्रयाग विनोद कण्डारी विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्षा नैनीताल बेला तोलिया, जिला पंचायत अध्यक्षा बागेश्वर बसंती देवी, जिला पंचायत अध्यक्षा पिथौरागढ़ दीपिका बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर सीमा सरकार, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ शैक्षिक संवाद किया।
शिक्षा मंत्री ने आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को नि:शुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन करवाने में सहयोग करें। इसके लिए आसपास सभी लोगों को जागरूक करें। सरकार राज्य में बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छी सुविधा, बच्चों के उज्जवल भविष्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य पाने के लिए पूर्ण काम कर रही है।