डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में एडमिशन 10 सितम्बर से
-इस बार विद्यार्थियों का रुझान कला वर्ग की ओर अधिक, एक सीट पर लगभग 4 आवेदन आए हैं
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष (बीए, बीएससी और बीकॉम) के लिए जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था उनकी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी लिस्ट के आधार पर ऑनलाइन एडमिशन 10 सितम्बर यानी कल से शुरू हो जाएंगे। पहली मेरिट में आए विद्यार्थी 15 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं।
प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने मेरिट में आए विद्यार्थियों से अपील की है कि वह समय से ऑनलाइन एडमिशन ले लें। डीएवी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के लिए सामान्य वर्ग ने 77.20%, ओबीसी-71.00 % एससी- 66.60%, एस टी-73.00% से कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
बीएससी प्रथम पीसीएम में सामान्य-86.20%, ओबीसी – 81.60%, एससी- 72.80%, एसटी- 79.0%। बीएससी प्रथम पीएमएस -सामान्य- 80.20%, ओबीसी – 71.40%, एससी.- 49.00%, एसटी -73.40%। बीएससी प्रथम सीबीजेड सामान्य- 81.60%, ओबीसी- 77.80%, एससी.- 71.00%, एसटी.- 75.20% से कम पर प्रथम लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए सामान्य-77.60%, ओबीसी -65.80%, एससी 55.80%, एसटी -65.40% से कम पर प्रवेश नहीं मिल पाएगा। सिस्टम इंचार्ज डॉ अमित शर्मा ने बताया कि इस बार बीए में 1475 सीटों के लिए कुल 5629 पंजीकृत हुए। जबकि, बीएससी में 1140 सीटों के लिए 3635 और बीकॉम में 1200 सीटों के लिए 3125 पंजीकरण हुए हैं।
डीएवी पीजी कॉलेज के ऑनलाइन संयोजक डॉ एसके सिंह ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in