आयुष्मान भारत के लिए शिक्षक हो रहे परेशान
देहरादून। आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत वरिष्ठ शिक्षकों के गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। कार्ड बनाने की जो ऑनलाइन प्रक्रिया है, उसमें उनका इंप्लाइ कोड अक्सेप्ट नहीं हो रहा है। शिक्षकों को बार-बार सही इंप्लाइ कोड डालने को कहा जा रहा है। इससे शिक्षक परेशान हैं।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्या के समाधान की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने गोल्डन कार्ड योजना का काम देख रहे अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान को पत्र लिखा है। चौहान ने बताया कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों को सत्र लाभ दिया जाता है। इस तरह शिक्षक सेवानिवृत्ति की तिथि के बाद तक काम करते हैं। कई शिक्षकों को 11 महीने तक का विस्तार मिल जाता है। वहीं, राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को भी दो वर्ष का सेवा विस्तार मिलता है। इस तरह वह भी मूल सेवानिवृत्ति की तारीख से दो साल बाद तक काम करते हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है। वर्तमान में इन शिक्षकों के स्वास्थ्य योजना के लिए गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। ऑनलाइन उनका आवेदन ही अक्सेप्ट नहीं हो पा रहा है। चौहान ने बताया कि योजना के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। संघ ने तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है।