बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का हुआ निधन
अनिल देवगन ने राजू चाचा, ब्लैक मेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का किया था निर्देशन
1996 में आयी सनी देओल, सलमान खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म जीत से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था करियर
शब्द रथ न्यूज। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के भाई फिल्म निर्देशक अनिल देवगन का निधन हो गया है। अनिल ने कई फिल्में निर्देशित की थी।
अजय देवगन ने ट्विटर पर अनिल देवगन की फोटो शेयर करते हुए बेहद भावुक मैसेज लिखा। अजय ने लिखा कि ‘बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन हमारी परिवार को तोड़कर रख देने वाला है। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। महामारी के कारण हम प्रार्थना सभा नहीं रख पाएंगे।
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अजय को सांत्वना देने के साथ ही अनिल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि अनिल ने 1996 में आयी सनी देओल, सलमान खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म जीत से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में निर्देशक और सह-निर्देशक के तौर पर काम किया था। राजू चाचा, ब्लैक मेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन भी अनिल ने किया था।
2005 में अनिल ने अपने भाई अजय को ब्लैकमेल में निर्देशित किया था। बतौर निर्देशक अनिल की आखिरी फिल्म हाले-दिल है जो 2008 में आयी थी।