Fri. Nov 22nd, 2024

ऑल वेदर रोड़ पर अधिकारियों ने किया बंटाधार… दुआधार को बना दिया धुआँधार

ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर बीच में पड़ता है दुआधार। नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से लिखा गया अशुद्ध नाम। अभी तक नहीं किया गया ठीक

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से चमकती दमकती ऑल वेदर रोड (all whether road) पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों (national highway officers) की लापरवाही ने दाग लगा दिया है। चमकती रोड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सड़क किनारे स्थानीय नाम के पुराने बोर्ड हटाकर नए बोर्ड लगाए गए। लेकिन, इसमें हद दर्जे की लापरवाही बरती गई, नए बोर्ड में एक जगह स्थानीय नाम ‘दुआधार’ को ‘धुआँधार’ (rong name) लिख दिया गया है। ऐसे में इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोग ऑल वेदर रोड की तारीफ करने बजाय गलत लिखे गए बोर्ड में बरती गई लापरवाही की बातें ही ज्यादा कर रहे हैं।
मामला ऋषिकेश-चंबा हाईवे के बीच का है। इस हाईवे पर रोज हजारों लोग आवाजाही करते हैं। ऐसे में नेशनल हाईवे के अधिकारियों की गलती रोज ही टिप्पणियां हो रही है। इस मार्ग पर निरंतर यात्रा करने वाले शिक्षक जगदीश ग्रामीण बताते हैं कि
ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर विगत कई सालों से मेरा आना-जाना हो रहा है। ऋषिकेश से चंबा जाते समय आगराखाल से थोड़ा पहले “दुआधार” नामक एक जगह है। उसी के निकट से बनाली गांव के लिए रास्ता जाता है। दुआधार से सामने पहाड़ी पर मां कुंजापुरी के दर्शन होते हैं। मान्यता है कि इस मार्ग पर आते-जाते लोग इस स्थान पर थोड़ा रुककर देवी के दर्शन करते थे। देवी से सभी की कुशलता की कामना करते थे अर्थात दुआ करते थे और दुआ का असर भी होता था। देवी का दीदार करना और दुआ मांगना और ऊंचाई पर (धार पर) होने के कारण इस स्थान का नाम दुआधार पड़ा। इस समय ऋषिकेश-चंबा मार्ग आल वेदर रोड के लिए चौड़ीकरण का काम लगभग संपन्न हो गया है। मार्ग पर स्थित स्थानों को दर्शाने वाले सुंदर नए बोर्ड लगा दिए गए हैं, लेकिन चमकते बोर्ड में “दुआधार” का भी कायाकल्प हो गया है। “दुआधार”को बोर्ड पर धुआँधार लिखा गया है , जो कि अशुद्ध है। नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों से उम्मीद की जानी चाहिए कि अशुद्ध नाम धुआँधार के स्थान पर पूर्ववत शुद्ध नाम “दुआधार” लिखा जाना चाहिए, तभी इसकी सार्थकता है।

ग्रामीण कहते हैं कि

दोस्तों! दो गज दूरी
और
मास्क है जरूरी
लेकिन आँखें खुली रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *