Fri. Nov 22nd, 2024

इंदिरा हृदयेश विधानसभा में उठाएंगी अंब्रेला एक्ट में सुधार का मामला, आज शिक्षक हृदयेश से मिले

-अंब्रेला एक्ट के बाद अशासकीय महाविद्यालयों में व्यवस्था बाधित होने का आरोप अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों ने लगाया है। वह सरकार से एक्ट में सुधार की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आंदोलित भी हैं। लेकिन, अभी तक सरकार ने मांग पर कार्रवाई नहीं की है।

देहरादून (dehradun)। अंब्रेला एक्ट (ambrela act) में सुधारों की मांग को लेकर आंदोलित अशासकीय कालेजों के शिक्षक प्रतिनिधियों (teachers delight) ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) से मुलाकात की। उन्होंने अंब्रेला एक्ट से ही रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। इंदिरा हृदयेश ने शिक्षक प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में वह अशासकीय कालेजों के मामले को उठाएंगी।
ग्रुटा (GRUTA) के सचिव डॉ डीके त्यागी (secretary Dr DK Tyagi) के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश से उनके आवास पर मिला। त्यागी ने उन्हें अवगत कराया कि अशासकीय कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अंब्रेला एक्ट में सुधार की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार के स्तर पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया, जिसमें शिक्षक संघ ने विषय को रखा था। कल राज्यपाल ने विधेयक वापस कर दिया गया। शिक्षकों की बात सुनने के बाद हृदयेश ने मामला सदन में उठाने के लिए आश्वस्त किया। त्यनी ने बताया कि विधायक मनोज रावत ने में भी शिक्षकों की मांगों को लेकर सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना भी मौजूद रहे। शिष्टमंडल में डॉ डीके त्यागी, डॉ रमेश शर्मा, डॉ एचबी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ हरीश जोशी, डॉ जीपी डंग, डॉ संदीप पडालिया, डॉ आनंद राणा व डॉ रवि शरण दीक्षित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *