गृहमंत्री अमित शाह के हैदराबाद आने से बौखलाए तेलंगाना के मुख्यमंत्री
-अमित शाह हैदराबाद नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हैदराबाद, भाग्यलक्ष्मी मंदिर से शुरू करेंगे रोड शो
-तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भाजपा के बढ़ते वर्चस्व से हुए परेशान, जनता से की अपील कि हैदराबाद को विभाजनकारी ताकतों से बचाएं
शब्द रथ न्यूज। केंद्रीय गृहमंत्री (central home minister) अमित शाह (Amit Shah) रविवार सुबह हैदराबाद पहुंच (reached haidrabaad) गए हैं। शाह हैदराबाद नगर निगम चुनाव (municipal corporation election) में प्रचार के लिए हैदराबाद गए हैं। वह भाग्यलक्ष्मी मंदिर (Bhavya Lakshmi temple) से अपने रोड शो की शुरूआत करेंगे। दूसरी तरफ, शाह के हैदराबाद आने से तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana cm) के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) बुरी तरह बौखला गए हैं। उन्होंने भाजपा को विघटनकारी बताते हुए जनता से अपील की है कि विघटनकारी ताकतों से हैदराबाद शहर को बचाएं।
भाजपा ने हैदराबाद निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के चुनावी कार्यक्रम रखे गए हैं। नड्डा व योगी के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में उनके रोड शो शुरू होगा।
विभाजनकारी हैदराबाद में घुसने की फिराक में: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री राव ने हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का प्रचार करते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (GHMC) में मतदान एक दिसंबर को होना है। कुछ विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने और तबाही मचाने की कोशिश कर रही हैं। क्या हम इसकी अनुमति दे देंगे? क्या हम अपनी शांति बर्बाद जा रहे हैं?” उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों और पेशेवर लोगों से आगे आने, मतदान करने और लोगों को शिक्षित करने की अपील की। कहा कि उनका मत हैदराबाद बचाने के लिए होगा, हमारे इतिहास को बचाने के लिए होगा, हैदराबाद की शांति को बचाने के लिए होगा।
हैदराबाद से सबको करेंगे बाहर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष व सांसद बंदी संजय कुमार ने AIMIM व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप घुसपैठियों के अवैध वोटों से निकाय चुनाव जीतना चाहते हैं, ये देश के खिलाफ है। एक बार हम (भाजपा) मेयर का चुनाव जीत जाएं तो सबको (घुसपैठियों) हैदराबाद से बाहर करेंगे।