अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से धामी के लिए मांगा पांच साल का राज
-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज देहरादून में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने की अपील जनता से की।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून में आयोजित सभा ने उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है। शाह ने कहा कि उत्तराखंड में जो विकास के कार्य हुए हैं, उसके लिए जनता एक बार फिर भाजपा को 5 साल दे। जिससे विकास के कार्य निरंतर चलते रहें। उन्होंने जनता से कहा कि एक बार फिर भाजपा और पुष्कर सिंह धामी मौका दीजिए
गृह मंत्री ने कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद मैं देवभूमि की जनता से मिलना चाहता था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की रक्षा करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। एकजुट होकर इस राज्य को बनाने का काम किया। साढ़े चार साल पहले आया था तो हमने कहा था कि उत्तराखंड अटल जी ने बनाया है मोदी जी संवारेंगे। उत्तराखंड में चौमुखी विकास दिखाई दे रहा है। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम भाजपा करेगी।
अमित शाह ने धन सिंह रावत को बताया अपना भाई
शाह ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की भी जमकर तारीफ कर उन्हें अपना भाई और मित्र बताया। शाह ने कहा कि टैक्स की योजनाओं का कंप्यूटरीकृत किया जाना भ्रष्टाचार को कम करने वाला काम है। किसानों को राहत देने का काम भी मोदी सरकार व भाजपा की राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि धन सिंह रावत ने जो मॉडल बनाया है, उसको पूरे देश में लागू करने का हम काम करेंगे। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत दोनों को धन्यवाद देता हूं।
शाह ने कहा कि राज्य सरकार घसियारी योजना के तहत पहाड़ की महिलाओं के कंधों से घास की गठरी हटाने का काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश में सहकारिता को बचाने का काम किया है। कांग्रेस ने तो सहकारिता को बर्बाद करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन से ही गरीब किसानों को राहत मिल सकती है। छोटे दूध बेचने वालों को काम मिल सकता है, उनसे राहत मिल सकती है। मोदी सरकार ने सहकारिता विभाग बनाया। केंद्र में इसका पहला मंत्री बनाने का सौभाग्य मुझे दिया गया।
सहकारिता विभाग ने की गंगाजलि योजना की शुरुआत
गृहमंत्री शाह ने कहा कि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट उत्तराखंड में सहकारिता कब बनने जा रहा है यह भी अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण फैसला है। हमारी कोशिश है कि हमारी पहाड़ की माताएं-बहने दुर्घटनाओं से बचे हैं और अपना ज्यादातर समय अपने बच्चों के भविष्य को बनाने में लगाएं।सहकारिता विभाग ने गंगाजलि योजना की भी शुरुआत कर दी है, जिससे घर बैठे लोगों को गंगाजल भेजने का काम किया जाएगा।