Fri. Nov 22nd, 2024

अमित शाह देर रात उत्तराखंड पहुंचे, आज करेंगे हवाई सर्वे, उत्तराखंड में अब तक 52 की मौत

-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वो देर रात यहां पहुंचे। आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। दोपहर 1 बजे शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बुधवार देर रात देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मौजूद थे। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि आपदा से करीब सात हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर हैं। वो आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। जानकारी के मुताबिक शाह सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 11:30 बजे तक बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे, इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित गेस्ट हाउस में एक बैठक करेंगे, इसके बाद दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उत्तराखंड में अब तक 52 की मौत, राहत और बचाव के लिए 17 टीमें तैनात

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 28 लोगों की मौत अकेले नैनीताल में ही हुई है। अब भी 5 लोग लापता हैं और 17 घायल हैं। ज्यादातर मौतें घरों के ढहने से हुई हैं। उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात हैं। एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को उधम सिंह नगर और नैनीताल से निकाल जा चुका है।

नैनीताल में मंगलवार को 445 मिमी बारिश हुई थी। यहां ग्वाला नदी उफान पर है और इस वजह से यहां के काठगोदाम रेलवे स्टेशन का ट्रैक पूरी तरह डैमेज हो चुका है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक को ठीक होने में 4 से 5 दिन का समय लगेगा। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से बिजली और टेलीफोन कनेक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहरों में थोड़ा सुधार कर लिया गया है। लेकिन, गांवों में हालत अब भी खराब है.

चारधाम यात्रा फिर से शुरू

मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा को शुरू कर दिया गया है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि बद्रीनाथ यात्रा को अभी शुरू नहीं किया गया है। क्योंकि, लैंडस्लाइड की वजह से पिपलकोटी-जोशीनाथ-बद्रीनाथ हाइवे बंद है। हालांकि, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा शुरू कर दी गई है। मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद 18 अक्टूबर को अस्थायी तौर पर चारधाम यात्रा को रोक दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *