Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में पर्यटन का जिम्मा संभालेंगे अमिताभ बच्चन, कैबिनेट ने दी मंजूरी

-उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक में 17 प्रस्ताव आए, इनमें सभी को मंजूरी मिल गई।

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक (cebinet meeting) मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 17 प्रस्ताव आये, अन्य सभी प्रस्तावों की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। कैबिनेट ने उत्तराखंड पर्यटन पर आधारित 100 दिन के रियलिटी शो को भी मंजूरी दी है। पर्यटन विभाग के इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चलाएंगे।
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक (madan kaushik) कैबिनेट बैठक में मंजूर प्रतावों की दी।

इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

-उत्तराखंड उच्च शिक्षा पुस्तकालय सेवा संवर्ग नियमावली 2020 में संसोधन को मंजूरी।

-राठ महाविद्यालय पठानी के चतुर्थ श्रेणी के 16 पद समाप्त किए गए

-इकफाई यूनिवर्सिटी का बदलने को मंजूरी। इसे द इकफाई सोसायटी हैदराबाद तेलंगाना किया

– जो राजकीय अशासकीय महाविद्यालय प्रदेश सरकार के विश्वविद्यालय के अधीन नहीं आते, उन्हें बंद कर दिया जाएगा

-उत्तराखंड खादी और ग्राम उधोग बोर्ड के बुनकर सिलाई कारीगरी में 50 प्रतिशत की होगी बढ़ोत्तरी

-राज्य में महिला उधमियों की समिति में दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। शासन जल्द नाम तय करेगा

-उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव व अध्यक्ष की नियमावली में नियुक्ति को मिली मंजूरी

-परिवार कल्याण बोर्ड में काम कर रहे 366 कर्मिको के समायोजन को मंजूरी

-दृष्टि मितिज्ञ ऑप्टोमेट्रिस्ट की नियमावली को मंजूरी

-विभागों के टेंडर अब सूचना विभाग की बजाय विभाग खुद ही करेंगे जारी

-नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में एक वर्ष के अनुभव की अनिवार्यता खत्म, कैबिनेट ने लगाई मुहर

-आजीवन कारावास भुगत रहे कैदियों को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर छोड़ने की नियमावली को मंजूरी

-2020 में मदिरा की 101 दुकानों के आवंटन को आधे रेट पर दिया जाएगा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *