आनंद गिरि का हरिद्वार स्थित आश्रम दोबारा हुआ सील
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में गिरफ्तार किए उनके शिष्य आनंद गिरि के आश्रम को दोबारा सील कर दिया गया है। हरिद्वार-ऋषिकेश विकास प्राधिकरण की टीम ने सील करने की कार्रवाई की है। आनंद गिरि का यह आश्रम उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित है।
गौरतलब है कि आनंद गिरि का श्यामपुर कांगड़ी इलाके के गाजीवाला में गंगा किनारे आश्रम है। आरोप है कि इसका निर्माण बिना नक्शा पास कराए मानकों के विपरीत किया गया है। एचआरडीए ने 13 मई को इस निर्माणाधीन आश्रम को सील कर दिया था। हालांकि, कुछ दिन बाद ही आनंद गिरि ने सील को तोड़कर आश्रम में कार्य शुरू कर दिया था।
जेई का जवाब-तलब
महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में गिरफ्तार होने के बाद प्रशासन ने फिर अवैध निर्माण मामले में कार्रवाई की है। बुधवार को श्यामपुर क्षेत्र के जेई को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया, उनसे जवाब मांगा गया कि जब आश्रम सील था, किसके निर्देश पर खुला। डीएम हरिद्वार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
14 दिन के लिए भेजा गया जेल
20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उस समय आनंद गिरि इसी आश्रम में मौजूद थे। सुसाइड नोट में नाम आने के बाद उत्तर-प्रदेश पुलिस उन्हें यही से गिरफ्तार कर प्रयागराज गई थी। कल प्रयागराज में आनंद गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी की पेशी थी। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।