कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु लड़ेगी चुनाव, इस सीट पर दावेदारी
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति रावत भी 2022 के विधानसभा चुनाव में दावेदारी को लेकर ताल ठोक रही हैं। अनुकृति लैंसडौन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
मीडिया से बातचीत में अनुकृति ने कहा कि लैंसडौन की बेटी हूं। यदि वहां की जनता, महिलाएं और पार्टी चाहेगी तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा हैं, तो मैं समझती हूं कि अधिक से अधिक युवाओं को आगे आना चाहिए।
अनुकृति ने कहा कि बड़ी संख्या में लैंसडौन की महिलाएं उनसे जुड़ी हुई हैं। कई बार महिलाओं की समस्याएं सुनकर लगता है कि यदि उन्हें यहां का नेतृत्व करने का मौका मिले तो इन्हें हल करने का प्रयास करेंगी। अभी भी वहां महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उनका प्रयास है कि क्षेत्र की महिलाएं रोजगार से जुड़ें और स्वावलंबी बनें।
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत का विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार है। जबकि, लैंसडौन से भाजपा विधायक दिलीप रावत हैं। हरक सिंह रावत कहना है कि यदि युवा पीढ़ी नेतृत्व के लिए आगे आ रही है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हालांकि, पुत्रवधू अनुकृति को चुनाव लड़ाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।