Fri. Nov 22nd, 2024

अपने सपने संस्था ने जरूरतमंद बच्चों की हेयर कटिंग करवाई


देहरादून। कोरोना संकट को देखते हुए अपने सपने संस्था ने सोमवार को जरूरतमंद बच्चों की हेयर कटिंग करवाई। संस्था के सुभाष स्थित कार्यालय में सौरभ नेगी और दानिश ने बच्चों की निशुल्क कटिंग की गई।
अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संकट में आर्थिक तंगी की वजह से जरूरतमंद बच्चे बाल नहीं करवा पा रहे थे। बड़े बालों से विभिन्न तरह की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। इसको देखते हुए सौरभ नेगी और दानिश के सहयोग से बच्चों की हेयर कटिंग की गई। अजय, देवानंद, दीपक, रतन, सूरज, भरत, दीपेश, शैलेन्द्र, रवि आदि ने हेयर कटिंग करवाई। संस्था उपसचिव विकास चौहान ने कहा कि अपने सपने संस्था विगत 6 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *