5 लाख का सामान चुराने वाले शातिर बदमाश 48 घंटे में गिरफ्तार, पूरा सामान बरामद
देहरादून। 5 लाख रुपए का सामान चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को ऋषिकेश पुलिस ने 48 घंटे में दबोच लिया। चोरी का पूरा माल भी ( 7 एलसीडी टीवी, एक फ्रिज, एक डी फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन, एक कूलर व एक टेबल फैन) पुलिस ने बरामद किया है। चोरी के लिए इस्तेमाल किया गया छोटा हाथी पुलिस ने सीज कर दिया है।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शमशेर निवासी गांव अमरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और मोहम्मद लुकमान पुत्र मोहम्मद खलील अहमद निवासी 1009/ 36 मक्की नगर साउथ खालापार थाना सदर बाजार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एक आरोपी मोहम्मद अनस वर्तमान में अहबाव नगर ज्वालापुर हरिद्वार में रह रहा था। चोरी की शिकायत राकेश कुमार बथरा निवासी 166 ऋषि लोक कॉलोनी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने थाने में दर्ज करवाई थी। राजेश कुमार ने तहरीर में बताया थी कि लाजपत राय रोड पर उनकी इंडिया विजन नाम से दुकान है। जबकि, गोपाल नगर आनंद उत्सव वेडिंग पॉइंट के पीछे गोदाम है। 23 अगस्त को गोदाम का शटर खुला हुआ था। सामान चेक किया तो गोदाम से 07 एलसीडी टीवी, एक फ्रिज ,एक डी फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन, एक कूलर, व एक टेबल फैन अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने कैलाश गेट ऋषिकेश में नीले रंग के छोटा हाथी नंबर रोका। उसमें बैठे दोनों लोगों से सख्ताई से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोदाम से चोरी की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात को ताला तोड़कर छोटे हाथी में सामान रख दिया था। छोटे हाथी को आईडीपीएल के खंडहर में छुपाया गया है। अभी उसे लेने जा रहे थे। दोनों की निशानदेही पर आईडीपीएल के खंडहर से चोरी किया गया पूरा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया।