Tue. Nov 26th, 2024

चेन स्नैचिंग के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में दबोचा, सोने की चेन बरामद

देहरादून। बनियावाला में महिला के गले से झपट्टा मार कर चेन लूटने के एक आरोपी को दून पुलिस ने दिल्ली में दबोचा लिया। आरोपी से पुलिस ने लूटी हुई चेन बरामद कर ली है। एक आरोपी को घटनास्थल से उसी वक़्त पकड़ लिया गया था। आरोपी की पहचान हीरी (20) उर्फ सिकन्दर निवासी दीपनगर कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
घटना बीती 22 अगस्त की है। आरकेडिया ग्रान्ट टी-एस्टेट बनियावाला निवासी सीमा सुबह ऑफिस के लिए घर से निकली। घर से थोडी दूर पहुंचते ही 2 अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने महिला की गले में पहनी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये। एक लुटेरे को मौके पर ही पब्लिक की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि, दूसरा साथी टी एस्टेट जंगल के रास्ते फरार हो गया था। बसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली में है। इस पर पुलिस की टीम दिल्ली गई। शनिवार यानी कल शाम पुलिस ने आरोपी सिकन्दर उर्फ हीरी को अपोलो अस्पताल के पास फ्लाईओवर के नीचे थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 2500 हजार रूपए इनामी देने की घोषणा की है।

रिश्तेदारों के घर में छुपा था आरोपी

पूछताछ में हीरी उर्फ सिकन्दर ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए वह अकेली घूमती महिला की तलाश करते हैं और उसने लूट करते हैं। 22 अगस्त को भी अकेले जा रही महिला की सोने की चेन लूटी। चेन लूटकर भागते समय स्कूटी फिसल गई। पब्लिक में घिरता देख मैं चेन लेकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। अपने घर न जाकर सीधे दिल्ली में अपने रिश्तेदारो के पास आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *