जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर जमीन अपने नाम कराई, बेचते समय खुला राज, गिरफ्तार
देहरादून। दूसरे की जमीनों को बेचने का काला कारोबार देहरादून में लंबे समय से हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में रायपुर पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन अपने नाम कर ली थी। जमीन बेचते समय जालसाजी का भंडाफोड़ हो गया और जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों की पहचान रोहन त्यागी उर्फ राहुल शर्मा निवासी रोहिणी दिल्ली और रवि शर्मा के रूप में हुई।
इस तरह की जालसाजी
रवि शर्मा ने नथुवावाला निवासी दलीप सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया। रोहन त्यागी का नाम राहुल व पिता का नाम दिलीप सिंह दर्शाकर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बना लिए गए। इसके बाद दिलीप सिंह की जमीन राजस्व अभिलेखों में राहुल के नाम चढ़वा दी गई।
ऐसे उजागर हुई जालसाजी
रवि शर्मा ने राहुल को बद्रीश कालोनी निवासी आनंद सिंह पंवार और शोभित बोड़ाई से मिलाया। बताया गया कि नथुवावाला रायपुर में राहुल की 600 गज जमीन है, जो उसके पिता दलीप सिंह की मृत्यु के बाद उसके नाम पर दर्ज है। राहुल जमीन बेचना चाहता है। आनंद सिंह और शोभित बौड़ाई के साथ 51,00,000 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ। इन्होंने 9,80,000 रुपए राहुल को दे दिए। जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले आनंद और शोभित को पता चला कि दिलीप सिंह जिंदा है और उनका पुत्र राहुल नहीं है। उन्होंने रायपुर थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी। बताता गया कि रवि शर्मा और राहुल (जिसका असली नाम रोहन त्यागी है) ने धोखाधड़ी कर 9 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए हैं।
24 घंटे में किया गिरफ्तार
तहरीर पर थाना रायपुर में रोहन त्यागी और रवि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठित की गई। टीम ने 24 घंटे के अंदर रोहन त्यागी उर्फ राहुल और रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि रवि शर्मा का पता अज्ञात है, मामले में और जांच की जा रही है।