शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी को तीन तलाक, पति गिरफ्तार
देहरादून। तीन तलाक के खिलाफ कानून बन जाने के बाद भी तीन तलाक देने के मामले रुक नहीं पा रहे हैं। कानून की यह नाफरमानी तीन तलाक देने वाले पति को भारी पड़ गई। पुलिस ने तीन तलाक के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
तीन तलाक का यह मामला विकासनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पति ने शादी के मात्र दो महीने बाद ही पत्नी को तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दो महीने पहले उसका निकाह वसीम अहमद पुत्र महफूज निवासी नूर बस्ती बुलाकीवाला के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। 12 सितंबर को उसके पति वसीम ने उसे तीन तलाक दे दिया। तहरीर पर विकासनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल के नेतृत्व में पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया।