फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपनी दोस्त की नंगी तस्वीरें डाली, अपराधी को पुलिस ने दबोचा
-अपराधी की पहचान भारत मिश्रा (28) निवासी 156/8 क्वार्टर क्लेमेंटाउन देहरादून के रूप में हुई। भारत की कोमल (काल्पनिक नाम) से थी दोस्ती, अनबन के चलते उनकी दोस्ती टूटी तो उसने काजल को बदनाम करने की ठानी
-पहले कल्लू शर्मा और फिर काजल सिंह के नाम से बनाए फर्जी फेसबुक अकाउंट, उन अकाउंट से पोस्ट किए आपत्तिजनक फोटो
देहरादून। लड़की से दोस्ती टूट जाने से बौखलाए युवक ने उसकी फोटो एडिट कर नंगी तस्वीरें फेसबुक पर डाल दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अपराधी को जेल भेज दिया है।
अपराधी की पहचान भारत मिश्रा (28) निवासी 156/8 क्वार्टर क्लेमेंटाउन देहरादून के रूप में हुई। भारत की कोमल (काल्पनिक नाम) से दोस्ती थी। कुछ समय पहले अनबन के चलते उनकी दोस्ती टूट गई। इससे भारत बुरी तरह बौखला गया। उसने काजल को बदनाम करने की ठान ली। इसके लिए भारत ने कल्लू शर्मा नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला। उस अकाउंट से काजल की एडिट किए हुए नग्न/अर्धनग्न फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए।
काजल ने साईबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के बाद साइबर सेल में फर्जी अकाउंट बंद करा दिया। लेकिन, भारत ने फिर भी खुराफात नहीं छोड़ी। अबकी बार उसने काजल सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर दोबारा काजल की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी। दोबारा फोटो अपलोड होने पर मामले की गंभीरता देखते हुए तहरीर व साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने आईटी एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर साईबर सेल प्रभारी एसआई नरेश सिंह राठौड़ ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला के पास खड़े भारत मिश्रा को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से ओप्पो और मी कंपनी के मोबाइल फोन बरामद हुए। मोबाइल चेक करने पर मोबाइल की गैलरी में महिलाओं के नग्न/अर्धनग्न फोटो स्टोर मिला। फेसबुक चेक करने पर काजल सिंह नाम का फर्जी अकाउंट भी मिला, जिसमें काजल के एडिट किए हुए आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए हुए पाए गए। राठौड़ ने बताया कि भारत ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है।