आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे साढ़े 10 लाख रुपये, शातिर नोएडा से गिरफ्तार
-छह महीने से फरार था रोजर, पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने भेजा जेल
-रुपए लेने के बाद रोजर आस्ट्रेलिया भेजने से टालमटोल करने लगा। पहले बहाने बनाता रहा। बाद में मोबाइल ही स्विचऑफ कर दिया
-शातिर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रायपुर थाने के उप निरीक्षक सुमेर सिंह और कांस्टेबल करण पाल व अरविंद भट्ट थे शामिल
देहरादून। विदेश में नौकरी पाने की चाहत में बालावाला निवासी गौतम कोठारी ठगी का शिकार हो गया। दिल्ली निवासी रोजर क्लिफटन ने गौतम को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उससे साढ़े 10 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद गायब हो गया। शिकायत पर पुलिस ने छह महीने से फरार आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रोजर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौतम कोठारी पुत्र विशंभर दत्त निवासी मालसी पुलिया के पास न्यू गढ़वाली कॉलोनी बालावाला ने पुलिस को बताया कि रोजर क्लिफटन (40) पुत्र रोबिन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स. नियर सीएनजी पंप नई दिल्ली ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया। इसके लिए रोजर ने 10 लाख 45 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद रोजर आस्ट्रेलिया भेजने से टालमटोल करने लगा। पहले वह कई तरह के बहाने बनाता रहा। बाद में उसने अपना मोबाइल ही स्विचऑफ कर दिया।
तहरीर पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने रोजर क्लिफटन की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन, वह फरार हो गया। शातिर रोजर बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा। इस बीच कोर्ट ने रोजर की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी जारी किया। मशक्कत के बाद 8 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने आरोपी रोजर क्लिफटन को हाइड पार्क मकान नंबर एक्स-005 सेक्टर 78 नोएडा गौतमबुद्धनगर उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार किया। शातिर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रायपुर थाने के उप निरीक्षक सुमेर सिंह और कांस्टेबल करण पाल व अरविंद भट्ट शामिल थे।