छात्रवृत्ति घोटाले में रिटायर्ड सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
-एसआईटी ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पड़ताल में तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका भी गड़बड़ पाई गई थी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पड़ताल में तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका भी गड़बड़ पाई गई थी। सुबूत मिलने पर एसआईटी की टीम ने आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी मदन लाल निवासी सुंदरवाला रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है।