दो गिरफ्तार: वीजा के नाम पर 53 लाख की ठगी, बॉलीवुड से जुडे़ तार
-मामले के तार बॉलीवुड से जुडे़ होने के संकेत मिले हैं। धारावाहिकों में काम करने वाली अभिनेत्री को भी पुलिस साजिश में शामिल मानकर चल रही है। अभिनेत्री गिरफ्तार सावर सिंह नेगी की गर्लफ्रेंड है। अभिनेत्री से पूछताछ के लिए पुलिस टीम जल्द ही मुंबई रवाना होगी। ठगी गैंग का मास्टर माइंड सावर सिंह नेगी है, जो ठगी का 20 प्रतिशत अन्य सदस्यों में बांटता था और 80 प्रतिशत हिस्सा खुद रखता था।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी सावर सिंह को पुलिस एक माह पहले जेल भेज चुकी है। मामले के तार बॉलीवुड से जुडे़ होने के संकेत मिले हैं। सावर सिंह के साथ रामनगर आ चुकी धारावाहिकों में काम करने वाली अभिनेत्री को भी पुलिस साजिश में शामिल मानकर चल रही है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पूछताछ में अभिनेत्री का नाम सामने आया है। जांच के बाद पता चलेगा कि वह ठगी में शामिल थी या ठगों ने उसे मोहरा बनाया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि ठगी मामले में पुलिस ने नितिन श्रीवास्तव उर्फ दिनेश पुत्र स्व. तारा चंद्र श्रीवास्तव निवासी मकान नंबर 15/25 कमालपुर कमल विहार पश्चिमी संतनगर बुराड़ी दिल्ली और राजीव पुत्र पुत्तू लाल निवासी बंथरा उर्फ नगला थाना जैतीपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहांपुर हाल निवासी-सेक्टर 62 वजीदपुर नियर फोर्टीज हॉस्पिटल नोएडा गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया है। इनसे 13 पासपोर्ट, 10 एटीएम कार्ड, कनाडा का एक वीजा स्टीकर, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल, एक वोटर आईडी, एक आरसी, 4 एंड्राइड फोन, 2 की-पैड फोन बरामद हुए है।
गिरफ्तार आरोपी सावर सिंह नेगी की गर्लफ्रेंड हैअभिनेत्री
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिस अभिनेत्री का नाम मामले में सामने आया है, वह बनारस की रहने वाली है। अभी वह मुंबई में है। अभिनेत्री 2021 में रामनगर हरिपुर छोई निवासी रमेश चंद्र काम्बोज से मिलने अपने साथियों के साथ पहुंची थी। 13-14 जुलाई को रामनगर में एक रिसॉर्ट में रुकी थी और 15 जुलाई को दिल्ली चली गई। वह 7 मार्च 2022 को पकड़े गए सावर सिंह नेगी की गर्लफ्रेंड है। अब तक यह गिरोह देशभर में 100 लोगों से ठगी कर चुका है। अभिनेत्री से पूछताछ के लिए पुलिस टीम जल्द ही मुंबई रवाना होगी। ठगी गैंग का मास्टर माइंड सावर सिंह नेगी है, जो ठगी का 20 प्रतिशत अन्य सदस्यों में बांटता था और 80 प्रतिशत हिस्सा खुद रखता था।
मास्टर माइंड सावर सिंह नेगी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी
रामनगर के हरिपुर छोई निवासी रमेश चंद्र काम्बोज पुत्र वचन सिंह से राजीव, दिनेश और अन्य ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच पड़ताल में पता चला कि उसे फेसबुक की फेक आईडी से वीजा दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। 7 मार्च को पुलिस ने एक आरोपी सावर सिंह पुत्र मातवर सिंह नेगी निवासी डी-24/बी फर्स्ट फ्लोर विश्वास पार्क उत्तमनगर थाना बिंदापुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम निसीनी जिला पौड़ी गढ़वाल को पकड़ कर जेल भेज दिया था। सावर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम लगातार जांच पड़ताल करती रही।
फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते थे आरोपी
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते थे। फिर उस पर एड जैसे ‘कनाडा वर्क परमिट नो एडवांस ऑल पेमेंट ऑफर वीजा’ और अपना मोबाइल नंबर डालते थे। उसके बाद ग्राहक कॉल करता था तो कॉल को नितिन श्रीवास्तव, मनोज बिष्ट और सावर सिंह नेगी रिसीव करते थे। वे ग्राहकों को कनाडा में होटलों में नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। ग्राहकों को झांसा देते थे कि वे उनसे एक रुपया भी पहले नहीं लेंगे परंतु वीजा तैयार होने में 6 लाख रुपये का खर्च बताते थे। वे कहते थे कि ग्राहकों को आधा पैसा वीजा तैयार होने के बाद देना पड़ेगा और आधा पैसा टिकट कराने के बाद। जब ग्राहक विश्वास कर लेते थे तो वे ग्राहकों से व्हाट्सएप के माध्यम से पासपोर्ट को स्कैन कॉपी लेते थे। उसके दो दिन बाद ग्राहकों को फोन करके कहते थे कि उन्हें कनाडा में नौकरी मिल जाएगी। उसके बाद दिल्ली में उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर मूल पासपोर्ट ले लेते थे। इस दौरान दिल्ली में घूमने के लिए टैक्सी ड्राइवर संदीप बडेरा को फोन कर बुलाते थे। उसके बाद सोनू उर्फ मनोज ग्राहकों को अपने लैपटॉप से होटल का फर्जी ऑफर लेटर, एग्रीमेंट, वीजा की कॉपी तैयार करता था। ग्राहक से प्रत्येक दस्तावेज के 20 हजार रुपये लिए जाते थे।
फोन और सिम कार्ड तोड़कर फेंक देते
एक महीने बाद सोनू फर्जी दस्तावेज ग्राहकों को मेल करता था। मेल करने के बाद ग्राहकों से दो से पांच दिन के अंदर आधी रकम फर्जी खाते में मंगवाते थे। फर्जी खाते राजीव पुत्र पुतु लाल निवासी सेक्टर 62 नोएडा उप्र खुलवाकर देता था। वह नोएडा, शाहजहांपुर और बिहार के गांवों से लड़कों को लाकर गलत नाम पत्ते की आईडी लगाकर बैंक में फर्जी खाते खुलाकर देता था। एक खाता खोलने के बदले उसे 20 हजार रुपये मिलते थे। ग्राहकों से आधी रकम आने के 15 दिन बाद कनाडा टोरेंटो की टिकट एजेंटों के माध्यम से ग्राहकों के नाम पर होल्ड करा देते थे और उक्त टिकट को ग्राहकों को मेल कर देते थे। टिकट मेल करने के बाद ग्राहकों से बची हुई रकम मंगा लेते थे। बाद में जिस फोन और सिम कार्ड से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते थे, उसे तोड़कर फेंक देते थे।
ठगी मामले में धारावाहिकों में काम करने वाली अभिनेत्री का नाम सामने आया है, जिसे 120 बी (षड्यंत्र) का मुजरिम पाया गया है। ठगों ने नामीगिरामी अभिनेत्री को अपने साथ इसलिए जोड़ा होगा ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें कि उनके साथ अच्छे लोग भी जुडे़ हैं। फिलहाल पुलिस मामले के तार बालीवुड से जुड़े होने की पड़ताल कर रही है।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल