लग्जरी कार लूट परिवार के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे लूटेरे, सगे भाई गिरफ्तार
-हरिद्वार पुलिस ने दो सगे भाईयों को लग्जरी कार लूट में गिरफ्तार किया है। दोनों भाई अंबाला से कार लूटकर हरिद्वार घूमने पहुंचे थे। आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट भी नहीं बदली थी।
हरियाणा से लग्जरी कार लूटकर फरार हुए आरोपी दो सगे भाई रोड़ीबेलवाला पुलिस के हत्थे चढ़ गए। रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने लूटी कार व आरोपी भाईयों को यहां पहुंची हरियाणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों सगे भाई परिवार के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे थे। पुलिस ने उनके परिवार को वापस भेज दिया। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस की पीठ थपथपाई है।
स्वतंत्र कुमार सिंह (नगर पुलिस अधीक्षक) ने बताया कि रविवार देर शाम रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली की हरियाणा के थाना बलदेवनगर जिला अंबाला क्षेत्र से लूटी कार को लेकर आरोपी पंतद्वीप पार्किंग में पहुंचे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने कार बरामद कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि 19 मई को अरुण कुमार निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ हाईवे पर धारदार हथियार की नोंक पर चार युवकों ने कार लूट ली थी। बताया कि आरोपियों के नाम विकास व आशु निवासी मुनक करनाल हरियाणा है। एक आरोपी विकास खुद को चंडीगढ़ (पंजाब) का अधिवक्ता बता रहा था, उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरोपियों को बलदेवनगर थाने से एसआई लालचंद की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया।
अनाड़ीपन की वजह से पुलिस की पकड़ में आए आरोपी
कार लूट कर फरार हुए आरोपी सगे भाई आसानी से नहीं, बल्कि अनाड़ीपन की वजह से पुलिस की पकड़ में आए। दरअसल, जिस शख्स की कार लूटी गई थी, उसका रिश्तेदार गंगा स्नान के लिए आया था। उसने भी अपनी कार पंतद्वीप पार्किंग में पार्क की थी, इसी दौरान उसने अपने रिश्तेदार की लूटी कार पार्किंग में खड़ी देखी, तब उसका माथा ठनका। उसे पता था कि कार लूट ली गई है इसलिए वह सीधे पुलिस के पास गया। पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और आरोपी धरे गए। आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट भी नहीं बदली थी।