उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप, दहशत में लोग
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार तड़के bhukxmpke झकते महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार शनिवार सुबह उत्तरकाशी जनोड में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात 1:28 मिनट पर आया। हालांकि, अभी तक भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले एक डेढ़ महीने में हिमाचल के किन्नौर, लद्दाख की राजधानी लेह और राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके आ चुके हैं। इनमे से राजस्थान के बीकानेर शहर में आए भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा थी।
गत बुधवार को देश के दो इलाकों में भूकंप के झटके आए थे। तब राजस्थान का बीकानेर और लद्दाख का लेह भूकंप से हिला था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को बीकानेर के पास रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र बीकानेर से 343 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में था। भूकंप बुधवार सुबह 5:24 बजे सतह से 110 किलोमीटर की गहराई में आया था।
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह शहर में पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार भूकंप आया था। बुधवार सुबह लेह के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। भूकंप का केंद्र लेह से 19 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में था। भूकंप सुबह 4:57 बजे सतह से 200 किलोमीटर की गहराई में आया था।