अरुणाचल में ड्रैगन की करस्तानी, सीमा पर सेना की वर्दी में घूम रहे चीनी नागरिक, करवा रहा जासूसी
–चीन ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बढ़ा दी आम नागरिकों की आवाजाही, हर हफ्ते भेज रहा है अलग-अलग टीमें
-चीन की इस हरकत से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हो गई हैं सतर्क
शब्द रथ न्यूज। भारत की जीमन पर आंख गड़ाए बैठा ड्रैगन (चीन) अब पूर्वोत्तर में नया जाल बिछा रहा है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आम नागरिकों की आवाजाही बढ़ा दी है। ये चीनी नागरिक अरुणाचल में पहाड़ी दर्रो पर नजर गड़ाए हुए हैं। इन इलाकों में घूम रहे ये चीनी आम नागरिक हैं। लेकिन, उन्होंने सेना की वर्दी पहनी हुई है।
चीन इस तरह की हरकत लद्दाख के देमचोक क्षेत्र में भी कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल में आम नागरिकों की मदद से एलएसी पर पहाड़ी दर्रो की रेकी करने की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। जासूसी करने वाले चीनी नागरिक सेना की वर्दी पहनकर आ रहे हैं। चीन की इस हरकत से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
हर हफ्ते आती है नए लोगों की टीम
अरुणाचल में चीन हर हफ्ते अलग-अलग टीमें भेज रहा है। अरुणाचल सेक्टर काफी संवेदनशील है। चीन का इरादा ऐसी हरकतों के जरिए सूचनायें इकट्ठा करना है। साथ ही भारत की कमजोर कड़ियों को ढूंढना और ऐसे लोगों की तलाश करना है जो चीन के लिए काम कर सकें।
सर्दियों में भी तैनात रहेंगे सैनिक
पूर्वी सेक्टर में भी भारत और चीन के बीच तनाव है। दोनों देशों के लगभग 40 हजार से ज्यादा सैनिक मई के पहले हफ्ते से तैनात हैं। सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच बातचीत जारी है। लेकिन, अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं, लद्दाख में स्थिति ऐसी बन गई है कि भारत और चीन के सैनिक सर्दियों में भी वहां बने रहेंगे। सेना इसकी तैयारी कर चुकी है।