उत्तराखंड में महिलाओं को देंगे एक हजार रुपये प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल का वादा
शब्द रथ न्यूज, (shabd rath news)। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर एक परिवार में पांच महिलाएं हैं तो उस घर में पांच हजार रुपये प्रतिमाह आएंगे। केजरीवाल यहां काशीपुर में आयोजित पार्टी के महिला संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड का बजट 55,000 करोड़ रुपये का है। इसमें से 20% भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता है यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये नेताओं और ठेकेदारों की जेब में जाता है। यह पैसा नेता और ठेकेदार स्विस बैंक में भेज देते हैं। लेकिन, अब ये पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाले 11 हजार करोड़ रुपये में से तीन हजार करोड़ रुपये महिलाओं को प्रतिमाह फ्री देने के लिए इस्तेमाल होंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हर बार उत्तराखंड आता हूं और एक गारंटी देकर जाता हूं। अपनी पहली गारंटी में उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया। दूसरी गारंटी के तहत रोजगार देने तक हर बेरोजगार को प्रतिमाह पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है। इसी तरह तीसरी गारंटी के तहत आयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब की फ्री तीर्थयात्रा कराने का वादा किया है। अब अपनी चौथी गारंटी में आम आदमी पार्टी 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रतिमाह खाते में एक हजार रुपये भेजने का वादा कर रही है।
मनीष सिसोदिया 16 दिसंबर को हल्द्वानी में
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 दिसंबर को हल्द्वानी आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में बैठक की। पार्टी के हल्द्वानी प्रभारी समित टिक्कू की अध्यक्षता में हुई बैठक में आप नेता सिसोदिया के हल्द्वानी आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर दिया गया।