कल फिर उत्तराखंड आएंगे आप के अरविंद केजरीवाल, करेंगे बड़ी घोषणा
-दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पांचवें दौरे के तहत उत्तराखंड आ रहे हैं। केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड, हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवे दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 14 दिसंबर (कल) को काशीपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उत्तराखंड के पांचवें दौरे पर चौथी बड़ी घोषणा भी करेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पत्रकारों से बातचीत में दी।
रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बाली ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पांचवें दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड, हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद इस दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे। केजरीवाल के काशीपुर आगमन की तैयारियां पूरी की जा रही है।
बाली ने कहा कि काशीपुर में केजरीवाल का ऐतिहासिक व भव्य स्वागत होगा। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही काशीपुर की जनता के वे सभी सपने पूरे किए जाएंगे, जिनका वह दशकों से इंतजार कर रही है। प्रेसवार्ता में आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना, अमन बाली, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा खोखर आदि मौजूद रहे।
