दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे देहरादून, करेंगे अहम घोषणा
-आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक फिर उत्तराखंड के पहुँच गए है, इस दौरान वह घोषणा भी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर दी थी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी खम ठोकने जा रही है। केजरीवाल की उत्तराखंड पर विशेष नजर है। इसलिए वह राज्य ने पैठ बनाने में जुटे हुए हैं, इसी मुहिम के तहत एक बार फिर अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुँच गए है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी की घंटाघर से दिलाराम चौक तक निकलने वाली देवभूमि संकल्प यात्रा में भी शिरकत करेंगे।
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था कि वे 17 अगस्त को उत्तराखंड पहुंचेंगे। उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे में लोगों की नजर केजरीवाल पर बनी हुई है कि वह क्या घोषणा करते हैं।
गौरतलब है कि केजरीवाल जब पिछली बार देहरादून (उत्तराखंड) आए थे तो उन्होंने आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया। उन्होंने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी। उस वक्त उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे को चुनावी ड्रामा कहकर खिल्ली उड़ाई थी।