शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 130 विद्यालयों में किया पौधरोपण, अस्कोट से आराकोट हरेला अभियान सम्पन्न
देहरादून। शिक्षा, खेल, युवा व पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे का अस्कोट से आराकोट हरेला अभियान बुधवार को सम्पन्न हो गया। 10 दिनों में पांडे ने 13 जनपदों के 130 स्कूल कालेजों में पौधरोपण किया। अभियान के दौरान उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया।
पांडे अभियान के 10वें व अंतिम दिन अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद में रहे। विकासखंड ताड़ीखेत के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रानीखेत, राजकीय इंटर कॉलेज जनौली, राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पौधरोपण किया। जनपद नैनीताल में विकासखंड बेतालघाट के राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट, विकासखंड भीमताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवाली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव, विकासखंड हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी और राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में पौधरोपण किया। शाम को अपने आवास गदरपुर (उधमसिंहनगर) पहुंचकर 10 दिवसीय ‘अस्कोट से आराकोट’ अभियान पूरा किया। बुधवार के कार्यक्रमों में पूर्व सांसद बलराज पासी, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पंत, विधायक रानीखेत करन माहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नैनीताल आनंद सिंह दरम्वाल आदि मौजूद रहे।