Thu. Nov 21st, 2024

अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान हाईकोर्ट ने दी ज़मानत

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को क्रूज़ पर कथित रेव पार्टी मामले में ज़मानत दे दी है, जिसके बाद उनकी रिहाई तय हो गई है. मामले में आर्यन ख़ान के अलावा अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट ने ज़मानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में आदेश शुक्रवार को पढ़ा जाएगा.

आर्यन ख़ान को ज़मानत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा गर्म है. कई लोग इसके लिए आर्यन ख़ान और शाहरुख़ ख़ान को बधाई दे रहे हैं, जबकि कईयों का कहना है कि इस मामले में न्याय होना चाहिए.

एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.” इस मामले में नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई डिवीज़न के डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमला बोला हुआ था. वानखेड़े ने ही आर्यन ख़ान को हिरासत में लिया था.

नवाब मलिक ने बीते दिनों कई वीडियो ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि कि ड्रग्स मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन 3 लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि उनमें से एक शख़्स बीजेपी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार था. वो एनसीबी पर जानबूझकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते रहे हैं.

एनसीबी ने आर्यन ख़ान को तीन अक्टूबर को किया था गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन ख़ान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. बीते तीन सप्ताह से वो जेल में बंद थे. इससे पहले आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका दो बार ख़ारिज की जा चुकी थी. 20 अक्टूबर ज़मानत की याचिका को ठुकराते हुए अदालत ने यह तो माना था कि आर्यन ख़ान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए लेकिन साथ ही कहा कि चूँकि आर्यन ख़ान को इस बात कि जानकारी थी कि उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास प्रतिबंधित पदार्थ थे और चूंकि वो दोनों साथ थे इसलिए इसे ‘कॉन्शस पज़ेशन’ (अपनी जानकारी में ड्रग्स रखना) माना जाएगा.

अरबाज़ मर्चेंट से छह ग्राम चरस की बरामदगी हुई थी. इस मामले में एनसीबी ने आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा सहित आठ लोगों को क्रूज़ से गिरफ़्तार किया था. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आर्यन ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के साथ 20 बी (खरीद),27 (खपत),28 (अपराध करने का प्रयास),29 (उकसाना और साज़िश) और 35 (दोषपूर्ण मानसिक स्थिति का अनुमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *