2 अगस्त से स्कूल खोलने पर एसोसिएशन ने जताई आपत्ति
-नेशनल एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने के सरकार के निर्णय पर लेकर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांग की गई है कि जब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक स्कूल न खोले जाएं।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि पिछले वर्ष से शासन/प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जा रहा है कि जब तक कोरोना महामारी पूर्णतया समाप्त न हो जाये, तब तक विद्यालय नहीं खोले जाने चाहिए। क्योंकि, अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नही आई है। लेकिन, उत्तराखंड सरकार ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाए बिना स्कूल खोलना अनुचित है, एसोसियेशन इसका विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय (12वी कक्षा से ऊपर) आज भी खोले नही जा रहे है। लेकिन, सरकार सिर्फ 6 से 12वीं कक्षा तक के लिए विद्यालय खोलने के लिए तत्पर है। जिसका NAPSR कड़ा विरोध करती है। यदि वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय खोले जाएंगे तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि 2 अगस्त से स्कूल खोलने के आदेश पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष आरिफ खान, महासचिव एडवोकेट सुदेश उनियाल, सचिव सोमपाल सिंह, एडवोकेट अनिल आदि शामिल थे ।