Mon. Nov 25th, 2024

अटल आदर्श विद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से होंगे शुरू, शानमनादेश जारी

-प्रत्येक ब्लाक में खुलेंगे दो दो अटल आदर्श विद्यालय। आगामी शिक्षा सत्र से होंगे शुरू

देहरादून (Dehradun)। गुणवत्तापरक शिक्षा के मानकों के तहत उत्तराखंड में 190 विद्यालय खोले जा रहे हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो विद्यालय (two school in a black) खोले जाएंगे। इन विद्यालयों को खोले जाने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। शुक्रवार को इनके खोलने का शासनादेश जारी हो गया है। यह विद्यायल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (ex PM atal Bihari Bajpai) के नाम पर होंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित 190 ‘अटल आदर्श विद्यालय’ (atal utkrisht school) आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू कर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने कहा कि भविष्य में अटल आदर्श विद्यालय योजना उत्तराखंड में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों व शिक्षा व्यवस्थाओं को उच्च आयाम प्रदान करेगी। यह विद्यालय शिक्षा के ऐसे केन्द्र होंगे, जहां से शिक्षित व संस्कारित विद्यार्थी समाज में नया मुकाम हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *