दून सिक्ख वेलफेयर सोसायटी ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
देहरादून। दून सिख वैलफेयर सोसाइटी ने लाॅक डाउन के दौरान दून पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। कुशल नेतृत्व से कोरोना संकट के दौरान दून पुलिस का मार्गदर्शन करने पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही के सभी राजपत्रित अधिकारियों को भी कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया।
दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक केएस चावला ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पुलिस ने एक पथ प्रर्दशक के रूप में आमजन मानस की सेवा करते हुए योगदान दिया। संकट के उस दौर में बिना रुके, बिना थके निरंतर काम किया। इस अवसर पर एसपी सिटी, एसपी देहात, सभी सीओ, दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के एएस भाटिया, केसी गुप्ता, एमएम कपूर, जीएस गर्ग, जीएस जस्सल आदि मौजूद रहे।
