Ayodhya Live Update: धर्मसभा में VHP ने भरी हुंकार, कहा- विवादित जमीन पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे
एक बार फिर अयोध्या सियासी अखाड़ा बन गया है। अयोध्या में अयोजित विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी गई। धर्मसभा में वीएचपी नेचा चंपत राय ने कहा कि वे किसी भी सूरत में अयोध्या में जमीन का बंटवारा बर्दाश्त नहीं करेंगे। VHP की धर्मसभा में करीब तीन लाख रामभक्तों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या में सख्त पहरेदारी हो रखी है। सड़कें और गलियां संगीनों के साये में हैं। सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। उधर, शिवसेना ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर सख्त बयानबाजी की है। उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में कहा, ‘अगर यह सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो सरकार नहीं रहेगी।’
25 Nov,2018
02:24 PM
विवादित भूमि पर न हो रामंदिर निर्माण : शिवापल यादव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संथापक शिवपाल यादव ने कहा, ‘मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हमें या तो आदेशों का इंतजार करना चाहिए या फिर आम सहमति का रास्ता ढूंढना चाहिए। सरकार के पास बहुत सारी जमीन है, राम मंदिर सरयू नदी पर बनाया जा सकता है। विवादित भूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर कोई वार्ता नहीं होनी चाहिए।’
02:01 PM
अयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी
अयोध्या में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी), एटीएस (आतंकवाद विरोधी दल) की भारी तैनाती की गई है। भीड़ का आकलन करने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 13 पार्किंग स्थलों को बनाया गया है, विभिन्न स्थानों से 2000 बसें अयोध्या आ गई हैं।
01:30 PM
राजस्थान के अलवर में अयोध्या केस पर बोले PM मोदी
राजस्थान के अलवर के एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या मामले की सुनवाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब अयोध्या का केस चल रहा था तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव है। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार से राजनीति में घसीटना उचित है क्या?’ पीएम ने आगे कहा, ‘जब सुप्रीम कोर्ट का जज अयोध्या जैसे गंभीर संवेदनशील मसलों में देश को न्याय दिलाने की दिशा में सबको सुनना चाहते हैं, तो कांग्रेस के राज्यसभा के वकील सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों के खिलाफ महाभियोग लाकर के उसको डराते धमकाते हैं।’
01:20 PM
VHP ने बताया, क्यों धर्मसभा की जरूरत पड़ी?
धर्मसभा का औचित्य स्पष्ट करते हुए विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि 25 साल बाद आज यहां फिर जुटने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि देश के कथित बुद्धिजीवियों को यह भ्रम हो गया था कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का प्रश्न 6 दिसंबर 1992 को समाप्त हो चुका है। वस्तुतः यह आग अभी बुझी नहीं है बल्कि अंदर अंदर सुलग रही है।
12:48 PM
विवादित जमीन पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे : VHP
अयोध्या में VHP की धर्मसभा शुरू हो चुकी है। धर्मसभा में वीएचपी नेता चंपत राय ने कहा, ‘राम मंदिर के लिए हमें पूरी जमीन चाहिए। विवादित जमीन पर नमाज पढ़ने नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना केस वापस ले।
12:33 PM
शिवसेना के अयोध्या दौरे पर कांग्रेस का बयान
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाने पर लेते हुए कहा, ‘वहां (अयोध्या में) हर कोई चुनावों के चलते जा रहा है। उद्धव ठाकरे को पिछले 4-5 सालों में वहां जाने से किसने रोका था? एक तरफ भाजपा के साथ उनकी दोस्ती है, दूसरी तरफ वह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उनकी रुचि राम मंदिर के निर्माण में है और वह सरकार पर दबाव बना रहे हैं। लोग मूर्ख नहीं बनेंगे।’
12:31 PM
शिवसेना पर भाजपा विधायक का हमला
शिवसेना पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘शिवसेना राममंदिर मुद्दे को हाइजैक कैसे कर सकती हैं? जिन लोगों ने उत्तर भारतीयों को पीटकर भगाया, जिनकी मानसिकता इंसानियत तक की सेवा करने की नहीं है, वे भगवान राम की सेवा कैसे करेंगे?’
11:03 AM
जल्द हो राममंदिर का निर्माण : उद्धव
‘मैंने सुना था कि मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है कि मंदिर था, है और रहेगा। यह तो हमारी धारणा है, हमारी भावना है। दुख इस बात का है कि वो दिख नहीं रहा है, वो मंदिर दिखेगा कब? जल्द से जल्द उसका निर्माण होना चाहिए।’- उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख
10:58 AM
अयोध्या में शिवसेना प्रमुख की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैंने उनको (साधु-संतों) कहा कि जो काम हम शुरू करने वाले हैं (राम मंदिर निर्माण), वह उनके आशीर्वाद के बिना पूरा नहीं हो सकता है। मेरे अयोध्या आने के पीछे कोई भी छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। मैं दुनियाभर के तमाम भारतीओं और हिंदुओं की भावनाओं को व्यक्त करने आया हूं। सभी राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।’
10:40 AM
अखिलेश यादव के अयोध्या में सेना भेजे जाने के बयान पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह का बयान
10:39 AM
अखिलेश के बयान पर बोले वीके सिंह
अखिलेश यादव के अयोध्या में सेना भेजे जाने के बयान पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में लॉ ऐंड ऑर्डर की पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध है। मुझे विश्वास है कि दूसरी पार्टियों से उलट भाजपा लॉ ऐंड ऑर्डर को बरकरार रखेगी।’
10:02 AM
परिवार संग उद्धव ने रामलला के किए दर्शन
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने परिवार के संग किए रामलला के दर्शन, मंदिर से निकल पहुंचे होटल।
09:45 AM
अयोध्या के DIG का बयान
अयोध्या के डीआइजी ओमकार सिंह ने कहा, ‘हमने वीएचपी के कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह बना दी गई है। बाईपास पर भी आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यवस्था ऐसी तरह रहे। ‘दर्शन’ सामान्य मार्गों से होगा। हम सब कुछ एक संगठित तरीके से करेंगे।’
09:29 AM
धर्मसभा को लेकर अयोध्या में रूट डायवर्जन
विहिप की धर्मसभा को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन। धर्मसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी बड़ा वाहन अयोध्या की तरफ नहीं आ सकेगा।
09:29 AM
धर्मसभा को लेकर अयोध्या में रूट डायवर्जन
विहिप की धर्मसभा को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन। धर्मसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी बड़ा वाहन अयोध्या की तरफ नहीं आ सकेगा।
08:49 AM
अयोध्या में करीब 3 लाख राम भक्त जुटेंगे
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धर्मसभा का आयोजन कर रहा है। इसी मुद्दे पर वहां शिवसेना का भी कार्यक्रम है। आयोजकों का दावा है कि आज अयोध्या में करीब 3 लाख राम भक्त जुटेंगे। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है।