Sun. Nov 24th, 2024

खराब मौसम: बदरीनाथ-केदारनाथ जाने वाले यात्री ऋषिकेश में रोके

-खराब मौसम को देखते हुए शासन की ओर से 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। मौसम साफ न होने से शासन ने पंजीकरण पर लगी रोक को तीन मई तक बढ़ा दिया है।

केदारनाथ और बदरीनाथ में मौसम खराब होने व रास्ता बंद होने पर पुलिस ने ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर मुनादी कर यात्रियों को इसकी सूचना दी। इस दौरान यात्रियों के वाहनों को आगे जाने से रोका गया।

रविवार सुबह चमोली बाजार के समीप बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था। इससे करीब नौ घंटे यात्रा रुकी रही। वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-से कोट-कोठियालसेन सड़क से कराई गई। इससे सड़क पर बार-बार जाम लगता रहा।

केदारनाथ धाम में सुबह घने बादल छाए हुए थे। दिन चढ़ने के साथ ही धाम में मौसम खुल गया। इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर में फिर मौसम बिगड़ गया। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित निचले इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। दोनों धामों की यात्रा संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *