एमाजॉन पर नहीं बिकेगा बदरीनाथ का प्रसाद, देवस्थानम बोर्ड ने लगाई रोक
देहरादून। एमाजॉन पर बदरीनाथ का प्रसाद नहीं बिकेगा। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ प्रसाद के नाम से ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने इस संबंध में चमोली के डीएम को निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि चमोली जिला प्रशासन ने एमाजॉन पर बदरीनाथ प्रसाद की ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू की थी। पंच बदरी प्रसाद के बैग में सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन डेमेस्क गुलाब का जल आदि एमाजॉन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। स्थानीय पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ का नाम इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि ऑनलाइन मार्केट में बदरीनाथ के नाम से प्रसाद न बेचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रसाद की जगह बदरीश तुलसी, चंदन व अन्य उत्पाद ऑनलाइन बेचे जा सकते हैं। उत्पाद के साथ विवरण भी लिखना होगा।