Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड चारधाम यात्रा: बदरीनाथ के कपाट 20 नवम्बर को शीतकाल के लिए होंगे बंद

-उत्तराखंड के धाम की शीतकाल में छ: महीने के लिए बंद हो जाते है। उस अवधि में शीतकालीन पूजाएं गद्दी स्थलों पर होती है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। वर्तमान में बदरीनाथ धाम की यात्रा जारी है। जबकि, श्री केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं।

श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित कर दी गई थी। गद्दुस्थापित होते ही भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू गई है।श्री गंगोत्री धाम व श्री यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं क्रमश मुखबा और तथा खरसाली में होती हैं।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि वर्तमान यात्रा सीजन में अब तक चार लाख 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं। श्री केदारनाथ धाम सहित श्री गंगोत्री-यमुनोत्री जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। जबकि, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। वर्तमान में तीर्थयात्री बड़ी संख्या में बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *