Fri. Nov 22nd, 2024

भारी बारिश: हाईवे बंद होने से बदरीनाथ यात्रा रुकी, 4500 तीर्थयात्री रोके

-बदरीनाथ हाईवे भारी बारिश के चलते रात करीब 11 बजे बैनाकुली/रड़ांग बैंड में अवरुद्ध हो गया था। जिस वजह से करीब 4500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। रविवार को मौसम साफ होने पर यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

रड़ांग बैंड, बैनाकुली व खचड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बंद है। बदरीनाथ जा रहे और वहां से लौट रहे करीब 4500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। हाईवे खुलने के बाद ही यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

शुक्रवार की रात भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे रात करीब 11 बजे बैनाकुली/रड़ांग बैंड में अवरुद्ध हो गया था। यहां दिनभर मलबा हटाने का काम चलता रहा। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों जगहों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन, इसी दौरान खचड़ा नाले में पहाड़ी से भारी बोल्डर/मलबा हाईवे पर आ गया। खचड़ा नाला में उफान से पानी भी हाईवे तक पहुंच गया। इसके बाद यात्रा वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

बदरीनाथ जा रहे करीब 2500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है। बदरीनाथ से लौट रहे लगभग 2000 तीर्थयात्रियों को भी लामबगड़ व बदरीनाथ में रोका गया। कई तीर्थयात्रियों को निजी होटलों के साथ ही गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहराया गया है। यात्रा वाहनों को जोशीमठ से 10 किमी दूर मारवाड़ी पुल से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है और हाईवे पर लगातार मलबा आ रहा है। एहतियातन यात्रा वाहनों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया है। रविवार को मौसम साफ होने पर यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *