Fri. Nov 22nd, 2024

काठगोदाम स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस का पहिया पटरी से उतरा

-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सुबह शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस का एक पहिया पटरी से उतर गया। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाया। गनीमत रही कि रेल में कोई यात्री मौजूद नहीं था।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मंगलवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस का एक पहिया पटरी से उतर गया था। इसे रेलवे कर्मचारियों ने 11:30 बजे दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया। डिब्बा पटरी से उतरते ही कुछ देर के लिए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस दौरान कोई यात्री मौजूद नहीं था।

मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी गई है। बाघ एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम (नैनीताल) तक पूरे सप्ताह चलती है। ट्रेन अपने नियत समय पर कार्ड धाम स्टेशन पहुंची और शाम को अपने समय पर काठगोदाम से रवाना होगी।

डिब्बा पटरी से उतरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। शंटिंग लाइन कर्मचारियों ने मिलकर डिब्बे को पटरी पर खड़ा किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भले ही कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *