बाल विकास परिषद ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में 75वां स्वतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। परिषद के महासचिव पुष्पा मानस ने झंडा फहराया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की जानकारी दी।
परिषद के सदस्य सीएस ग्वाल ने वर्तमान में चल रही परिस्थितियों कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मास्क पहनना क्यों जरूरी है। साथ ही उन्होंने इंडियन आइडल विजेता चंपावत के पवनदीप का उदाहरण देकर बच्चों को बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
परिषद के सदस्य राजीव बेरी ने कहा कि हमारे देश के वीरों का आजादी में अमूल्य योगदान है। उन्होंने वीरों की वीर गाथा बच्चों को बताई। बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय बताए। परिषद के सदस्य डॉ अरुण कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन करना व टीका लगवाना ही कोविड-19 महामारी से बचाव का रास्ता है। भारत विश्व में सबसे तेजी से वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश है। इस महाअभियान में सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
अंत में परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने उपस्थित सदस्यों, बच्चों व सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीके डोभाल, मधु बेरी, आशा श्रीवास्तव, सीएस ग्वाल, सुशील चंद बहुगुणा, कुसुम लता कोठारी, राजीव बेरी, मोहन चंद खत्री, राकेश खत्री, डॉ अरुण कुमार, कविता दत्ता, आंगनबाड़ी संचालक सुमन, बबीता, सामाजिक कार्यकर्ता आकाश, आंचल, कार्यालय सहायक गणेश अधिकारी, मंजीत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।