बार एसोसिएशन देहरादून के चुनाव अप्रैल में, एक मार्च से लगेगी अचार संहिता
-बार एसोसिएशन देहरादून की आमसभा आज कचहरी स्थित बार भवन में हुई। दो साल से एसोसियेशन के चुनाव न होने के कारण सदस्यों में आक्रोश था। आमसभा में यह आक्रोश उजागर भी हुआ।
शब्द रथ न्यूज, ब्युर (shabd rath news)। बार एसोसिएशन देहरादून की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव आगामी अप्रैल में होंगे। एसोसियेशन की आज हुई आमसभा में इसका निर्णय लिया गया। हालांकि, चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है। चुनाव के लिए आचार सहिंता एम मार्च से लागू हो जाएगी।
बार एसोसिएशन देहरादून की आमसभा आज कचहरी स्थित बार भवन में हुई। दो साल से एसोसियेशन के चुनाव न होने के कारण सदस्यों में आक्रोश था। आमसभा में यह आक्रोश उजागर भी हुआ। कई वक्ताओं (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने कार्यकारिणी पर आरोप भी लगाए कि वह मनमर्जी से कार्यकाल बढ़ा रहे हैं, जो कि अनुचित है। जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाने चाहिए। ऐसे में आमसभा में सर्वसम्मति से अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिए गया।
आमसभा में काफी गहमागहमी रही। इस मौके पर वर्ष 2020-21 का बजट भी पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। आमसभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सह सचिव अमित डंगवाल, आडिटर कल्पना जदली, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद शर्मा, एसएस रावत, सौरभ दुसेजा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
जल्द होगी चुनाव की तारीख की घोषणा
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि फरवरी में चुनाव होने थे। लेकिन, कोविड के कारण चुनाव नहीं हो पाए। अब अप्रैल में चुनाव होंगे। एक दो दिन में चुनाव की तारीख की घोषणा कर जाएगी।