बंगाल चुनाव: रोड शो में भड़की जया बच्चन, सेल्फी लेने वाले कार्यकर्ता को मारा धक्का
-बंगाल में ममता बनर्जी के लिए वोट मांग रही हैं जया बच्चन। टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में कर रही प्रचार। रैली व रोड शो में हो रही शामिल
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। बंगाल में मतदाताओं का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए पार्टियां फिल्मी सितारों से प्रचार करवा रही हैं। भाजपा के लिए मिथुन चक्रवर्ती मेहनत कर रहे हैं तो तृणमूल कांग्रेस ने सपा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन को मैदान में उतारा है।
चुनावी रैली के दौरान कई बार इन फिल्मी सितारों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। ताजा मामला जया बच्चन का है। उन्होंने रोड शो के दौरान आपा खो दिया और सेल्फी ले रहे एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ममता के लिए वोट मांग रही हैं जया बच्चन
मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में जया बच्चन कई दिनों से पश्चिम बंगाल में प्रचार कर रही हैं। वह ममता बनर्जी के लिए वोट मांग रही हैं। साथ ही कई प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो भी कर रही हैं। चौथे चरण के चुनाव के लिए जया बच्चन हावड़ा में हैं।
कार्यकर्ता कार के सामने सेल्फी लेने पहुंचा तो जया बच्चन ने मेरा धक्का
जया बच्चन ने गुरुवार (8 अप्रैल) को शिवपुर और दक्षिण हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। इसके बाद वह उत्तर हावड़ा पहुंचीं। उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार गौतम चौधरी के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगे। इस दौरान जया बच्चन ने गौतम चौधरी के साथ खुली हुड वाली कार में प्रचार किया। जया बच्चन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कार्यकर्ता कार के सामने सेल्फी लेने पहुंचा तो जया बच्चन भड़क गईं और उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का मार दिया।