Fri. Nov 22nd, 2024

आसक्ति त्याग कर देखिए, फिर कोई हमें दुःखी नहीं कर सकता…

भगवद चिन्तन … आसक्ति

श्रीमद भागवत जी में पिता आत्मदेव को उपदेश देते समय गोकर्ण जी ने जो ज्ञान दिया है, वह बड़ा अद्भुत है। संसार में प्रत्येक प्राणी सुख की ही तलाश में है। वह चाहे पद-धन-प्रतिष्ठा या कुछ और भी हो। सबके मूल में सुख की ही कामना है।
गोकर्ण जी कहते हैं पिता जी दो तरह के लोग ही वास्तव में सुख का अनुभव कर सकते हैं। पहला जो विरक्त है। यहाँ विरक्तता का अर्थ सब कुछ छोड़कर जंगल में चले जाना नहीं है। विरक्तता का अर्थ है किसी से किसी भी प्रकार की अपेक्षा न रखना।
हमें कोई नहीं रुलाता, हमारी चाह हमें रुलाती है। हमें कोई परेशान नहीं करता, हम अपनी आसक्ति और इच्छा के कारण परेशान रहते हैं। जिस दिन आसक्ति का त्याग कर दिया, फिर कोई हमें दुःखी नहीं कर सकता। आशा छोड़ कर देखो तो सही एक बार, जिसके कारण आप दुःखी हो रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *