सफलता के लिए उचित समय, उचित सोच व उचित प्रयास अति महत्वपूर्ण
भगवद चिन्तन
किसी भी मार्ग में सफलता प्राप्त करने के लिए उचित समय, उचित सोच व उचित प्रयास। ये तीन बातें अति महत्वपूर्ण हैं।
उचित सोच- प्रथमतः सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास उचित सोच का होना अति आवश्यक है। क्योंकि, सोच ही तो वो बीज है जो बाद में एक विशाल वृक्ष का रुप लेने वाला है।
उचित समय- उचित सोच के साथ ही आपका समय भी उचित होना चाहिए। क्योंकि, अनुचित समय पर किया गया बीजारोपण कभी भी अंकुरित नहीं हो पाता है।
उचित प्रयास- उचित सोच हो, साथ ही उचित समय हो और उससे महत्वपूर्ण ये कि उचित प्रयास भी जरूर होना चाहिए। क्योंकि, बिना यथायोग्य प्रयास के न समझ काम आती है न समय काम आता है। जहाँ उचित समझ, उचित समय और उचित प्रयास है, वहाँ सफलता भी आपकी दासी बन जाती है।