जीवन में हमें स्वयं की गलतियों से ये सीख अवश्य लेनी चाहिए …
भगवद चिन्तन
यदि आपको लगता कि आपने अपने जीवन में कोई गलती ही नहीं की तो आपने अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास भी नहीं किया। निसंदेह गलती उन्हीं से होती है जो अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास किया करते हैं।
जब हमारे द्वारा जीवन में कुछ नयाँ सीखने का प्रयास किया जाता है तो गलतियाँ होने की संभावना भी और अधिक बढ़ जाती हैं। गलती हो जाने के डर से नया प्रयास ही न करना, नये प्रयास को करके में गलती कर देना कई गुना बेहतर है।
जीवन में एक बात और ध्यान रखने जैसी है, वो ये कि गलती करना कोई बुरी बात नहीं, मगर एक गलती को बार-बार दोहराना अवश्य बुरी बात है।
जीवन में हमें स्वयं की गलतियों से ये सीख अवश्य लेनी चाहिए कि हम और अधिक गलती करने से कैसे बच सकें। गलतियाँ सिखाने के लिए होती हैं, डराने के लिए नहीं।
